Breaking News

कुलपति की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक सम्पन्न, वर्ष 2023-24 के लिए पेश किया गया बजट

लखनऊ। आज लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें वर्ष 2023-24 के बजट को प्रस्तुत किया गया।

अमेरिकी ड्रोन से टकराया रूसी विमान, बिगड़ सकते हालात

प्रस्तुत किये गये बजट के अन्तर्गत सम्भावित प्राप्तियां (आय) रू 22332.88 लाख और सम्भावित व्यय रू 35602.95 लाख है। उक्त व्यय में मुख्य रूप से प्रशासनिक / शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतनादि पर होने वाला सम्भावित व्यय रू 23936.95 लाख है, जोकि कुल बजट का 67.23 प्रतिशत है।

लखनऊ विश्वविद्यालय

उक्त के अतिरिक्त अवस्थापना सुविधा हेतु निर्माण तथा वार्षिक अनुरक्षण, बिजली के बिलों का भुगतान, जलकर, गृहकर, पुस्तकालय, प्रवेश तथा परीक्षा संचालन, छात्र सुविधाओं एवं अन्य व्ययों हेतु रू 11666.00 लाख मात्र का प्राविधान किया गया है, जोकि कुल बजट का 32.77 प्रतिशत है।

विदेश से मेडिकल की डिग्री लेने वालों के लिए बड़ी खबर, भारत में आकर करना होगा ऐसा..

उक्त के अतिरिक्त लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कला एवं शिल्प महाविद्यालय का वित्तीय वर्ष 2023-24 का रू 1080.47 लाख का व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर होने वाला सम्भावित व्यय रू 968.80 लाख है, जोकि कुल व्यय का 89.67 प्रतिशत है।

उक्त के अतिरिक्त बिजली के बिलों का भुगतान जलकर, गृहकर, एनपीएस एवं अन्य व्यय रू 111.67 लाख मात्र का प्राविधान किया गया है, जोकि कुल व्यय का 10.33 प्रतिशत है। कला एवं शिल्प महाविद्यालय को राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान को सम्मिलित करते हुए कुल प्राप्तियां रू 150.29 लाख सम्भावित है।

About Samar Saleel

Check Also

जानकीपुरम सेक्टर-J में सीवर समस्या का अंत, जलकल विभाग ने किया सफाई और मरम्मत

लखनऊ। जानकीपुरम सेक्टर-‘J’ स्थित सुलभ आवास अपार्टमेंट के पास लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की ...