Breaking News

यूपी में लड़की के साथ गैंगरेप, 6 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

चित्रकूट जिले की शहर कोतवाली कर्वी में एक युवती के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किये जाने के मामले में शुक्रवार को छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कर्वी शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल कुमार सिंह ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से शनिवार को बताया ‘‘दो सप्ताह पहले 23 साल की युवती अपने गांव जाने के लिए शहर के एक इंटर कॉलेज के पास किसी वाहन का इंतजार कर रही थी. इसी बीच चार पहिया वाहन में सवार कुछ लोगों ने वाहन उसके गांव का होने का झांसा दे कर उसे बैठा लिया. अज्ञात स्थान में ले जाकर उसके साथ दो दिनों तक कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया एवं अप्राकृतिक संबंध बनाया गया.”

महिला के हवाले से सिंह ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से छूटने के कुछ दिन बाद युवती ने परिजनों के साथ शुक्रवार को कोतवाली आकर शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि शिकायत पर पिपरहरी गांव के पवन, खुरहण्ड गांव के अजय, भवन और नत्थू के अलावा दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

एलयू की पूर्व छात्रा डॉ सुप्रिया सिंह का पोस्ट डॉक्टोरल कार्य लंदन से पुस्तक के रूप में प्रकाशित

लखनऊ। डॉ सुप्रिया सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “ग्रामीण भारत में सामाजिक असमानताओं के उभरते स्वरूप ...