Breaking News

सर्दी-जुकाम के इस वायरस से रहे दूर, जाने ऐसे

ठंड का मौसम दस्तक दे रहा है. आते ही सर्दी-जुकाम की मौजूदगी घर-घर में देखने को मिलती है. फटाफट छींक और लाल नाक एक तरह से हमें  सारे परिवार को मौसम के बदलने का इशारा दे देती है. वायरल बीमारी की श्रेणी में आने वाला सर्दी-जुकाम होने पर हमें सांस लेने में दिक्कत, सिर भारी, हल्का सा बुखार तक देखने को मिलता है. यह संक्रामक बीमारी है जो हमारे छींकने  हमारे स्पर्श के जरिये दूसरों तक फैल सकती है.

myupchar.com से जुड़े डाक्टर आयुष पांडे के मुताबिक 200 से अधिक वायरस इस बीमारी के लिए जिम्मेदार होते हैं, लेकिन राइनोवायरस इसका सबसे आम प्रकार है. आधे से ज्यादा मुद्दे इसी के होते हैं. कोरोनावायरस, रेस्पिरेटरी सिंशियल वायरस, इन्फ्लुएंजा  पैरा इन्फ्लुएंजा कुछ अन्य वायरस हैं जिनकी वजह से सर्दी-जुकाम होने कि सम्भावना है.

वायरसों में विविधता के चलते हमारा शरीर सर्दी के विरूद्ध कोई प्रतिरोध क्षमता विकसित नहीं कर पाता. नतीजा यह होता है कि एक ही आदमी को कई-कई बार सर्दी-जुकाम हो जाता है. वयस्कों को वर्ष में 2-3 बार  बच्चों को तो दर्जनभर तक बार सर्दी-जुकाम का सामना करना पड़ सकता है.

सर्दी की वजह बनने वाले मुख्य वायरस 

  • राइनोवायरस

  • ह्यूमन पैरा इन्फ्लुएंजा वायरस

  • एंटेरोवायरस

  • ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस

  • कोरोनावायरस

  • एडिनोवायरस

  • रेस्पिरेटरी सिंशियल वायरस

  • एन्टेरोवायरस

एक ताजा सर्वेक्षण में कोरोना वायरस को निमोनिया  कभी-कभी किडनी फेल होने का कारण माना गया है. दुनिया स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की मृत्यु तक होने की संभावना होती है. इस खतरनाक वायरस के रोगियों की संख्या सऊदी अरब  जॉर्डन में ही नहीं अब जर्मनी, ब्रिटेन  फ्रांस में भी बढ़ रही है.

कैसे होता है सर्दी-जुकाम

आमतौर पर सर्दी-जुकाम हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली निर्बल होने के बाद वायरस के हमले से होता है. म्यूकस (बलगम), जो हमारे नाक, गले, मुंह से तैयार होता है, सबसे पहले प्रतिकार करता है, लेकिन वायरस जब इसे भेद देता है तो वह कोशिकाओं तक पहुंचकर उसी म्यूकस का प्रयोग हमें बीमार करने के लिए प्रारम्भ कर देते हैं.

सर्दी-जुकाम के लक्षण

  • छींकें आना

  • गला सूखना, खराश होना

  • खांसी

  • हल्का बुखार

  • आवाज मोटी हो जाना

  • नाक बंद होना

  • सिरदर्द

यह तो ज्यादा चिंता की बात

  • मांसपेशियों में दर्द, थकावट महसूस करना

  • ठंड लगना

  • आंखें गुलाबी होना

  • भूख में कमी  कमजोरी

  • कई बार कान में दर्द

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...