उत्तर हिंदुस्तान में शीत लहर के चलते ठंड व अधिक बढ़ गई. दिल्ली व अन्य प्रमुख शहरों में इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. राजस्थान, पंजाब, जम्मू और कश्मीर व हरियाणा में भिन्न-भिन्न स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिला. इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी में मौसम का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया, यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी बीच यूपी में ठंड की वजह से 19 व 20 दिसंबर यानी गुरुवार व शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. प्रदेश सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों को 19 व 20 दिसंबर को बंद रखने का निर्णय लिया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार प्रातः काल शहर में कई जगहों पर कोहरे छाए रहने के साथ ही ठंड बहुत अधिक रहेगी. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आसार है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शिमला से कम था. यह केन्द्र शासित प्रदेश का इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन था. पंजाब व हरियाणा में, नारनौल व फरीदकोट क्रमश: 2.5 डिग्री सेल्सियस व 3.6 डिग्री सेल्सियस पर सबसे ठंडा रहे, जबकि राजस्थान के माउंट आबू में रात का तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.