मध्यप्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा तहसील में Rural development योजनाओं का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। इसके साथ कलेक्टर विजयकुमार दत्ता ने ग्रामीण विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास तथा मनरेगा के साथ ग्राम स्वराज्य अभियान और निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा की। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत के सचिवों को 30 जून तक शतप्रतिशत शौचालय पूर्ण कर जनपद को ओडीएफ करने एवं कम प्रगति वाली पंचायत के सरपंच व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिया गया।
Rural development, ग्रामीणों को शतप्रतिशत योजनाओं का मिले लाभ
इसके साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कार्य को 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत जनपद की चयनित 67 ग्राम पंचायतों में 7 योजनाओं उज्जवला, उजाला, सौभाग्य, मिशनइन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री जीवन बीमा आदि का ग्रामीणों को शतप्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ निर्वाचन से संबंधित आवश्यक कार्य करने के निर्देश समस्त सचिव और पटवारियों को दिये गये।
कलेक्टर के साथ अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद
बैठक में कलेक्टर विजयकुमार दत्ता के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीतू माथुर, एसडीएम नीरज शर्मा, सीईओ जनपद पंकज दरोटिया, तहसील दार बृजमोहन आर्य, एसबीएम प्रभारी दीपक जाधव, महेशशुक्ला वाटरशेड, डीसी भगतसिहं चौहान, यशवन्त पटेल, एई, किरण प्रजापति, पीसीओ, एडीईओ, उपयंत्री, समस्त बीसी, सचिव एवं पटवारी आदि उपस्थित रहे।
चाचौड़ा-विष्णु शाक्यावर