Breaking News

हर महिला को मेकअप करते वक्त इन खास बातों का जरुर रखना चाहिए खयाल

आप हर दिन सुंदर दिखना चाहती हैं और इसके लिए आपको हर दिन मेकअप भी करना पड़ता है। कॉलेज हो या ऑफिस, अगर आपको मेंटेन रहना है तो मेकअप करना जरूरी हो जाता है। शादी में जाने की हो या फिर किसी किटी पार्टी में, सुन्दर दिखने के लिए मेकअप का अपना अलग महत्व होता है। जब कभी भी हम टीवी सीरियल के किसी एक्ट्रेस को देखते हैं तो हमारे मन में उनकी तरह दिखने का ख्याल आता है और हम उनकी तरह मेकअप करने का प्रयास करते है।
मेकअप से पहले इन खास बातों का रखें खयाल:

# किसी भी प्रोडक्ट को लगाने से पहले उसे अपनी हथेलियों पर लगाकर टेस्ट जरूर करे।

# अगर आपकी त्वचा रूखी हो तो चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से पहले लोशन का इस्तेमाल करे।

# आँखों का मेकअप करते समय सावधानियां जरूर बरते।

# Lip Makeup Tips के अनुसार होंठो पर लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर का इस्तेमाल करें ।

# मोटे होठों पर कभी भी लिप ग्लॉस नहीं लगाएं, इससे होठ अधिक मोटे दिखने लगते हैं।

# बालों की एक लट माथे पर गिरा लें इससे लम्बा चेहरा खूबसूरत और छोटा दिखेगा।

# यदि आपकी स्किन ड्राई हैं, तो फाउनडेशन में थोडा सा मॉस्चोराइजर मिला लें।

# अपनी आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए मस्कारा और ऑय लाइनर का इस्तेमाल जरूर करें।

जितनी सावधानी से मेकअप करती हैं, उतनी ही सावधानी से उतारें भी। मेकअप उतारते वक्त आहिस्ते से क्लीजिंग मिल्क या रोज वॉटर का प्रयोग करना चाहिए। पूरा मेकअप उतारने के बाद ही चेहरे को साफ हल्के गुनगुने पानी से धोकर नाइट क्रीम लगाएं।

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...