औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मनरेगा के कच्चे कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि जो भी कार्य कराया जाए वह मानक और गुणवत्ता के अनुरूप हो, इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान मानक गुणवत्ता सहित किए जाने वाले कार्य की लागत आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि कार्य नियमानुसार जॉब कार्ड धारकों से ही कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण कराया जाए जिससे उसका लाभ जरूरतमंद को मिल सके।
इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा तथा खंड विकास अधिकारी सदर सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर