Breaking News

अलीगढ़ में 17 व 18 फरवरी को 19 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 38400 परीक्षार्थी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की 17 और 18 फरवरी को अलीगढ़ जिले में 19 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। चार पालियों में 38400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीएम विशाख जी ने परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली।

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर हुई बैठक में डीएम विशाख जी ने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराया जाए। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रतिबंधित वस्तु या इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर न जाने पाए। गेट पर ही उसकी अच्छी प्रकार से जांच की जाए।

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 19 केन्द्रों पर चार पालियों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व अपरान्ह 03 बजे से सायं 5 बजे तक होगी जिसमें प्रत्येक पाली में 9600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सात सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गये हैं। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रातः 7 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर घूमते रहेंगे।

About News Desk (P)

Check Also

नया जिला बनने की अटकलों को लगा विराम, शासन ने कहा – ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

लखनऊ:  यूपी में नया जिला बनने की अटकलों को विराम लग गया है। शासन ने ...