Breaking News

पिपरमिंट का स्वाद बारिश से बेस्वाद

शिवगढ़/रायबरेली। एक तरफ जहां लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले वहीं दूसरी तरफ बारिश से मेंथा किसानों को नुकसान होने के आसार हैं। क्षेत्र में बरसात होने से धान की फसल के लिए वरदान साबित हो रही है। वहीं बरसात मेंथा किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

कुछ किसानों ने पिपरमिंट की फसलों को काटकर टंकी पर पहुंचा दिया कुछ किसानों के सामने बारिश दिक्कत पैदा कर दी है। बारिश ने एक बार फिर शिवगढ़ क्षेत्र के किसानों की मेहनत पर पानी फेरने का काम किया। बारिश के चलते मेंथा की पेराई ठप हो गई। खेतों में कटी पड़ी मेंथा फसल के सड़ने के आसार हैं। तों कही खेतों में पानी भरा होने से फसल नहीं कटी है। उसकी भी पत्तियां टूटने की आशंका से किसान परेशान हैं।

शिवगढ़ क्षेत्र के नारायणपुर गांव के राम हरख,राम प्रकाश,राम बरन,राम लखन आदि किसानों ने बताया कि मेथा की फसल काटी थी इसके पश्चात लगातार हुई खेतों में जहां बरसात का पानी रूका हैं वहीं मेंथा की कटी फसल की पत्तियां सड़ने लगी है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...