हाल ही में गैरकानूनी संबंध का एक मुद्दा ऐसा सामने आया है कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस मुद्दे में एक आदमी ने अपनी ही बहू की निर्मम मर्डर कर दी है।
इस मुद्दे को कर्नाटक के मंड्या जिले के रागिमुद्दनपल्ली गांव का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक हासन जिले की रहने वाली युवती (26) की विवाह छह वर्ष पहले मंड्या तालूका के रागीमुद्दनहल्ली गांव निवासी युवक के साथ हुई थी. वहीं दो वर्ष पहले ससुर की पत्नी की मौत हई उसके बाद से वह हर दिन बहू का यौन उत्पीड़न करने लगा। ऐसे में अपने ससुर की दिनों-दिन बढ़ती यातनाओं से तंग बहु ने पति को इस बारे में बताया तो उसने भी पिता को अपनी आदतों से बाज आने की हिदायद दी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वहीं उसके बाद ससुर की यातनाएं नहीं रुकी व बहू को पहले से अधिक परेशान करने लगा। ऐसे में पिता की इस हरकत से परेशान बेटा पत्नी व बच्चों के साथ उसी गांव में दूसरे घर में जाकर रहने लगा व बहू व बेटे के इस निर्णय से नाराज ससुर कभी-कभी बेटे अनिल के घर जाकर व सामान खरीदने के लिए बहु के घर से बाहर निकलने पर उसका यौन उत्पीड़न करने लगा। ऐसे में बेटे ने पिताके विरूद्ध शिकायत की तो पुलिस ने उसे पकड़ कर कारागार भेज दिया लेकिन जमानत पर कारागार से रिहा होकर लौटने के बाद भी ससुर ने अपनी आदत नहीं छोड़ी व बहू को व ज्यादा सताने लगा।
वहीं बीते रविवार को किसी कार्य पर घर से बाहर निकली बहु पर ससुर ने अपने भाई के साथ मिलकर चाकू से हमला कर उसका गला काट दिया. इस मुद्दे में बहु की चीख सुनकर पति व लोकल लोग तुरंत पहुंचे व खून में सराबोर बहु को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई. इस मुद्दे में पुलिस जाँच में लगी है।