Breaking News

बीजेपी को लेकर ओवैसी ने दिया ये बड़ा बयान

महाराष्ट्र में हर बीतते दिन के साथ सियासी ड्रामा बढ़ता जा रहा है. आज प्रदेश में नए समीकरण देखने को मिले. शाम तक राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) को गवर्नर के पास सरकार बनाने का दावा  विधायकों के समर्थन वाला लेटर सौंपना है.

इससे पहले शिवसेना एनसीपी  कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने की प्रयास कर रही थी. लेकिन उसकी कोशिशों को झटका तब लगा जब गवर्नर ने उसे  समय देने से मना कर दिया. इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (एआईएमआई) के अध्यक्ष का शिवसेना या एनसीपी को समर्थन देने पर बयान आया है

ओवैसी ने कहा, ‘हम न तो बीजेपी नेतृत्व वाली या फिर शिवसेना नेतृत्व वाली पार्टी का समर्थन करेंगे. हमरा रुख साफ है  हम इसे दोहराते हैं. मैं खुश हूं कि एनसीपी  कांग्रेस पार्टी अब शिवसेना का समर्थन कर रहे हैं. लोगों को अब यह पता चलेगा कि कौन किसके वोट काट रहा है  कौन किसके साथ जा रहा है.

हैदराबाद के सांसद से जब पूछा गया कि यदि महाराष्ट्र में एनसीपी का नेता सीएम बनता है तो इस स्थिति में आपकी पार्टी का क्या रुख होगा तो उन्होंने कहा, ‘पहले निकाह होगा. उसके बाद सोचेंगे की बेटा होगा या बेटी होगी. अभी तो निकाह ही नहीं हुआ है. विचार करने के लिए कुछ भी नहीं है. ये सब खेल हो रहा है.

About News Room lko

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...