महाराष्ट्र में हर बीतते दिन के साथ सियासी ड्रामा बढ़ता जा रहा है. आज प्रदेश में नए समीकरण देखने को मिले. शाम तक राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) को गवर्नर के पास सरकार बनाने का दावा व विधायकों के समर्थन वाला लेटर सौंपना है.
इससे पहले शिवसेना एनसीपी व कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने की प्रयास कर रही थी. लेकिन उसकी कोशिशों को झटका तब लगा जब गवर्नर ने उसे व समय देने से मना कर दिया. इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (एआईएमआई) के अध्यक्ष का शिवसेना या एनसीपी को समर्थन देने पर बयान आया है
हैदराबाद के सांसद से जब पूछा गया कि यदि महाराष्ट्र में एनसीपी का नेता सीएम बनता है तो इस स्थिति में आपकी पार्टी का क्या रुख होगा तो उन्होंने कहा, ‘पहले निकाह होगा. उसके बाद सोचेंगे की बेटा होगा या बेटी होगी. अभी तो निकाह ही नहीं हुआ है. विचार करने के लिए कुछ भी नहीं है. ये सब खेल हो रहा है.‘