तीन टी20 व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश की टीम बुधवार को हिंदुस्तान आ रही है, लेकिन इससे एक दिन पहले ही टीम को सबसे बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, आईसीसी ने टीम के कैप्टन व बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर दो वर्ष के लिए बैन लगा दिया है. आईसीसी की इस कार्रवाई के बाद अब शाकिब अगले वर्ष होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे.
भारत दौरे के लिए इन दो खिलाड़ियों को मिली कप्तानी
बांग्लादेश की टीम के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. हिंदुस्तान आने से एक दिन पहले ही बोर्ड को नया कैप्टन भी नियुक्त करना पड़ा. शाकिब की स्थान हिंदुस्तान दौरे के लिए टी20 सीरीज में महमुदूल्लाह को कैप्टन बनाया गया है, जबकि टेस्ट टीम की कमान मोमिनुल हक को सौंपी गई है. बांग्लादेश को हिंदुस्तान के विरूद्ध तीन नवंबर को पहला टी20 मैच खेलना है. टी20 सीरीज के बाद 14 नवंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीजी प्रारम्भ होगी, जिसका दूसरा मैच डे-नाइट फॉर्मेट में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा.
नहीं खेल पाएंगे वर्ल्ड कप
आईसीसी के बैन के बाद शाकिब अल हसन अब टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे. शाकिब का बैन दो वर्ष तक जारी रहेगा, जबकि टी20 वर्ल्ड का आयोजन अगले वर्ष 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होगा.
क्यों बैन किए गए शाकिब?
आपको बता दें कि आईसीसी ने शाकिब पर एक वर्ष का पूर्ण प्रतिबंध व एक वर्ष की अवधि का निलंबन लगाया गया है. एक वर्ष की अवधि का निलंबन तब लागू होगा जब अगर शाकिब आइसीसी की करप्शन रोधी संहिता को सिरे से खारिज कर देते हैं. शाकिब से तीन बार सटोरिये ने सम्पर्क साधा था, जिसमें से एक बार उनसे भारतीय सटोरिये ने आइपीएल के दौरान सम्पर्क किया था, लेकिन उन्होंने ये बात छुपाई, जिसकी वजह से उनपर ये कार्रवाई की गई है.
शाकिब ने मानी अपनी गलती
बैन को लेकर शाकिब अल हसन ने अपना दुख प्रकट किया है. उन्होंने बोला है कि मुझे खेल से मुझे प्यार है, उससे निलंबित किए जाने से मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं, लेकिन मैं अपनी सजा स्वीकार करता हूं. आइसीसी की करप्शन रोधी इकाई करप्शन के विरूद्ध लड़ाई में खिलाडि़यों पर बहुत ज्यादा निर्भर है. मैंने सटोरिये की पेशकश की जानकारी नहीं देकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.