आम बजट से शेयर बाजार खुश नहीं आ रहा है. बजट में सरकार ने डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स को खत्म करने और इनकम टैक्स स्लैब पर बड़े बदलाव किए. इसके बावजूद बाजार में जोश देखने को नहीं मिल रहा.
दोपहर 1:45 बजे के आसपास BSE का प्रमुख इंडेक्स 717.04 अंक गिरकर 40,006.45 के स्तर पर देखा गया. हिंदुस्तान यूनिलिवर, इन्फोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर हरे जोन में थे. निफ्टी में भी 170 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इंडेक्स इस वक्त 12,000 के सपॉर्टिंग लेवल को तोड़कर 11,791.45 पर ट्रेड करता देखा गया.
आज शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत मिलेजुले रुख के साथ हुई थी. सेंसेक्स बढ़त के साथ तो निफ्टी लाल निशान पर खुला था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट बढ़ने लगी थी.