Breaking News

इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में सीएमएस छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की मेधावी छात्रा अनन्या माथुर ने इण्टरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता सिल्वर जोन फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुई।

👉देहरादून में बारिश ने तोड़ा 8 साल का रिकार्ड, घरों में घुसा पानी, बने बाढ़ जैसे हालात

इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में सीएमएस छात्रा ने जीता गोल्ड मेडल

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत सहित कई देशों केे छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रों ने अंग्रेजी भाषा के उत्कृष्ट ज्ञान का शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। ओलम्पियाड के आयोजकों ने अनन्या को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने अनन्या के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस का मानना है कि अंग्रेजी भाषा आज एक विश्व भाषा बन चुकी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीएमएस अपने प्रत्येक छात्र को मातृ भाषा हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्रदान कर रहा है, साथ ही वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चल रहे द्वितीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ का हुआ समापन

• ‘एहसास फाउंडेशन’ की संरक्षिका शची सिंह ने ‘जीवन प्रबन्धन एवं कौशल’ विषय पर दिया ...