Breaking News

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने “माटी को नमन वीरों का वंदन” सूत्रवाक्य के साथ प्रारंभ किया स्वतंत्रता दिवस समारोह

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग के तत्वावधान में आज 14 अगस्त 2023 को माटी को नमन वीरों का वंदन सूत्रवाक्य के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत की गयी।

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने "माटी को नमन वीरों का वंदन" सूत्रवाक्य के साथ प्रारंभ किया स्वतंत्रता दिवस समारोह

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मनाये जा रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के दिशा निर्देशन और एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में छात्राओं ने मेरी माटी मेरा देश विषयक पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया।

👉स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायक: वीरांगना ऊदादेवी पासी, वीरा पासी, मदारी पासी और मक्का पासी

कार्यक्रम में कैडेट ललिता, कीर्ति, सोनल, अंजली, दिव्यांशी, ईशा, खुशी, पूर्णिमा, सुप्रिया, युक्ता, आरती, आयुषी, बांसुरी, अंशिका, जया , जोया, विभा, श्रेया, सुहानी, शिवानी, ऋतु, गीतांजलि, तनु, शुभांगी आदि बड़ी संख्या में कैडेट्स ने प्रतिभाग किया तथा मनमोहक पोस्टर के माध्यम से देश के वीरों को नमन किया।

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने "माटी को नमन वीरों का वंदन" सूत्रवाक्य के साथ प्रारंभ किया स्वतंत्रता दिवस समारोह

निर्णायक की भूमिका महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय सोलन हिमाचल प्रदेश से डॉ अंशु शर्मा (भौतिक विज्ञान विभाग) तथा डॉ अभिषेक अवस्थी (जैव प्रौद्योगिकी विभाग) ने निभाई।

प्रतियोगिता का परिणाम में प्रथम स्थान कैडेट ललिता यादव, द्वितीय कैडेट पूर्णिमा सिंह, तथा सुप्रिया गोपाल तृतीय स्थान कैडेट सुहानी झा तथा सोनल सिंह को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार कैडेट खुशी एवं अंशिका शर्मा को दिया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...