Breaking News

भटकते समाज को पाखण्ड के अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने का लक्ष्य: अखिलेश

लखनऊ। गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर सिख समाज सहित सभी देशवासियों को बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि नानकदेव जी ने भटकते समाज को पाखण्ड के अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने का लक्ष्य बनाया। उन्होंने जीवन मूल्यों का संरक्षण करते हुए समाज परिवर्तन का व्यापक आंदोलन चलाकर सांस्कृतिक क्रांति का सूत्रपात किया था।


अखिलेश यादव ने कहा कि गुरू नानक देव ने एक संगत, एक पंगत और एक धर्मशाला (गुरूद्वारा) की व्यवस्था की थी। जात-पात से अलग उन्होंने मानवता के कल्याण का संदेश दिया था।

गुरू नानक देव जी ने भक्ति के साथ शक्ति का संयोग कर दया, प्रेम, सौहार्द के साथ सेवा और सुरक्षा के प्रति भी लोगों को जागरूक किया था। आज गुरू नानक देव जी के विचारों को अपनाने की बहुत आवश्यकता है।

About Samar Saleel

Check Also

शत्रु संपत्ति के फेर में फंसा आजम खां का ड्रीम प्रोजेक्ट, जौहर यूनिवर्सिटी पर इसलिए हुई कब्जे की कार्रवाई

रामपुर प्रशासन ने आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में स्थित शत्रु संपत्ति पर कब्जा लेने ...