Breaking News

भारत की आजादी स्वतंत्रता सेनानियों के कडे़ संघर्षों और बलिदानों का प्रतिफल- राज्यपाल 

लखनऊ। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने कहा कि भारत की आजादी स्वतंत्रता सेनानियों के कडे़ संघर्षों और बलिदानों का प्रतिफल है। यह हमारा दायित्व है कि हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से प्रेरणा लें, उनके आदर्शें को आत्मसात करें।

आनंदीबेन पटेल ने राजभवन से आगरा में माथुर वैश्य महासभा द्वारा आयोजित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के सम्मान समारोह को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया जाना एक सराहनीय कार्य है। समाज में महिलाओं को भी स्वावलंबी बनाने का प्रयास होना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिह्न, सम्मान पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने देश के लिए बलिदान होने वालों शहीदों का अपने सम्बोधन में विशेष रूप से स्मरण किया।

About Samar Saleel

Check Also

एनएमसी की तरह बनेगा राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग, स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरू की प्रक्रिया

देश में जल्द ही एमबीबीएस की तरह दंत चिकित्सा शिक्षा के स्वरूप में बदलाव देखने ...