Breaking News

तथागत की तपोस्थली सारनाथ देखकर जी-20 के मेहमान हुए अभिभूत

* प्रतिनिधिमंडल ने सारनाथ में म्यूज़ियम और लाइट एंड साउंड शो देखा

* मेहमानों का स्वागत लोक नृत्य,गायन और वादन से किया गया, सारनाथ में संगीत की धुन पर मेहमान थिरके

वाराणसी। तथागत की तपोस्थली सारनाथ (Sarnat) देखकर जी 20 देशों के मेहमान अभिभूत हुए। दूसरे दिन की बैठक ख़त्म होने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सारनाथ में म्यूज़ियम और लाइट एंड साउंड शो देखे। मेहमानों का स्वागत लोक नृत्य,गायन और वादन से किया गया। सारनाथ में संगीत की धुन पर मेहमान भी थिरके। योगी सरकार द्वारा की गई काशी की सजावट ने मेहमानों का मन मोह लिया। वही प्रतिनिधिमंडल के सुरक्षा के भी पुख्ता इन्तज़ाएम किये गये थे।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं यूनीसेफ ‘संयुक्त राष्ट्र बाल कोष’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई कार्यशाला

सारनाथ

काशी की कला और धरोहरों की कायल पूरी दुनिया है। जी -20 की बैठक में शामिल होने आए विश्व के समृद्ध और शक्तिशाली देशों के प्रतिनिधमंडल के सदस्यों ने भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ का भ्रमण किया। सारनाथ के संग्रहालय और स्मारक स्थल पर घोड़े और मयूर लोक नृत्य से स्वागत हुआ।

दिबियापुर में सिपाही का एक महिला के साथ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, महिला ने पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

सारनाथ

सारनाथ म्यूज़ियम में भगवान बुद्ध के अवशेषों को और भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ को देखा। मेहमानों ने सारनाथ के बुद्धा थीम पार्क में रात्रि का भोजन किया। जहां मेहमानों ने मसक बीन व शैला लोकनृत्य का आनंद भी लिया। बुद्धा थीम पार्क में ही रात्रि भोज के समय वाद्यवृन्द ,उपशास्त्रीय गायन,व शास्त्रीय नृत्य होगा।

अथक प्रयास, दृढ़निश्चय और ईमानदारी से लक्ष्य की प्राप्ति सम्भव- कर्नल विनोद जोशी

सारनाथ

G-20 समिट में सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड फूड सिस्टम फॉर हेल्दी पीपल एंड प्लैनेट” पर हुई चर्चा

रिपोर्ट-संजय गुप्ता 

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...