Breaking News

यूएस ईरान टेंशन का एशियाई बाजारों में देखने को मिला असर, आधे घंटे में निवेशकों ने कमाए…

यूएस ईरान टेंशन ( us Iran tension ) के बीच आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं अमरीकी मार्केट भी सोमवार को तेजी के बाद बंद हुए हैं. रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की बड़ी बढ़त के साथ खुला है. जिसकी वजह से शेयर मार्केट ( share market ) में तेजी देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 451.74 अंकों की बढ़त के साथ 41128.37 अंकों पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 135.10 अंकों की बढ़त के साथ 12128.15 पर कारोबार कर रहा है. बीएसई स्मॉल कैप 53.38, बीएसई मिड-कैप 71.81  सीएनएक्स मिडकैप 111.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

हरे निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
आज सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है. बैंक एक्सचेंज  निफ्टी दोनों 344.44  360.80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऑटो सेक्टर 148.53, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 163.44, कैपिटल गुड्स 95.23, एफएमसीजी 60.20, हेल्थकेयर 37.60, आईटी 18.92, मेटल 62.19, ऑयल  गैस 84.20, पीएसयू 42.12  टेक 19.09 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

बढ़त  गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो जी लिमिटेड के शेयरों में 2.58 फीसदी, वेदांता लिमिटेड के शेयरों में 2.56 फीसदी, यस बैंक 2.33 फीसदी, टाटा स्टील 2.26 प्रतिशत  इंडसइंक बैंक 2.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो विप्रो के शेयरों में 0.65 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.60 फीसदी, एचसीएल टेक 0.40 फीसदी, टीसीएस के शेयरों में 0.35 प्रतिशत  इंफोसिस के शेयरों 0.22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.

About News Room lko

Check Also

यूनिसेफ की रिपोर्ट- रिहायशी इलाकों में विस्फोटक हथियारों का हो रहा इस्तेमाल, हजारों बच्चे हताहत

यूनीसेफ ने आगाह किया है कि जैसे-जैसे शहरी इलाकों में लड़ाई के मामले बढ़ रहे ...