Breaking News

हिंदुस्तान के इस डिजाइनर ने ऐश्वर्या के लुक का उड़ाया मज़ाक, कहा :’ढीले ड्रेस को…’

अभिनेत्री  पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन बीते दिनों ही लोरियाल के लिए पेरिस फैशन वीक में रैंप पर नजर आईं थीं वहीं फैशन शो में ऐश्वर्या ने गुलाबी रंग की एसीमेट्रिकल फ्लोरल ड्रेस पहनी थी, जिसे गियाबातिस्ता वैल्ली ने डिज़ाइन किया था  उनकी ड्रेस ने सभी का दिल लूट लिया वहीं ऐश्वर्या के पेरिस फैशन शो के इस लुक पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिली, लेकिन अब हाल ही में हिंदुस्तान के एक डिजाइनर वेंडल रॉडरिक्स को ऐश्रर्या राय का ये लुक पसंद नहीं आया

जी हाँ, वेंडल रॉडरिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय बच्चन के स्टाइलिस्ट की जमकर आलोचना की  उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय के पेरिस फैशन शो की कुछ फोटोज़ शेयर करते हुए लिखा, “लोरियल आपके पास संसार की सबसे खूबसूरत लड़कियों में से एक थी  इस आपने उनका इस तरह का मेकअप किया  ऐसा ड्रेस पहनाया ? अपने स्टाइलिस्ट को इस ढीले ड्रेस को बनाने के लिए ये कहकर बर्खास्त कर दीजिए कि हैलोविन अगले महीने है ”

आप सभी को बता दें कि कुछ दिन पहले ही पेरिस फैशन वीक का आयोजन कोर्टयार्ड ऑफ मोनाई डी पेरिस में हुआ था  इस शो में ऐश्वर्या के अतिरिक्त कई अंतर्राष्ट्रीय सितारों ने भी शिरकत की थी वहीं अब बात करें ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्मों की तो वो पिछले वर्ष फिल्म ‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर  राजकुमार राव के साथ नज़र आई थीं  उसके बाद से वो फिल्मों से दूर हैं आजकल वह अपनी तस्वीरों को शेयर कर चर्चाओं में रहती हैं

About News Room lko

Check Also

सुपरस्टार प्रभास ने लॉन्च की ‘द स्क्रिप्ट क्राफ्ट’ वेबसाइट, लेखकों और कहानियों को मिलेगा नया मंच

मुंबई। इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने राइटर्स को सपोर्ट और प्रोत्साहन देने ...