Breaking News

 Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया 20 रुपये वाला प्री-पेड प्लान

 Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान का नाम कंपनी ने ऑल राउंडर दिया है, जिसकी मूल्य 45 रुपये है. इस पैक को वैसे कुछ ही सर्कल के लिए पेश किया है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा नहीं मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है

Vodafone 45 रुपये वाले प्लान में लोकल, नेशनल  रोमिंग वॉयस कॉल का शुल्क 1 पैसे प्रति सेकेंड होगा. प्लान के साथ मिलने वाला टॉक टाइम पूरी वैधता के दौरान वैध है. वैसे इस पैक को कर्नाटक, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़  मुंबई में पेश किया गया है  इसमें 100 एमबी 4G/3G/2G डेटा का भी यूजर्स को फायदा मिलेगा.

इससे पहले कंपनी ने 20 रुपये वाला प्री-पेड प्लान पेश किया था, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की ही है  इसमें फुल टाक टाइम का बेनिफिट भी मिलेगा. बताते चलें कि पिछले सेल वोडाफोन-आइडिया  भारती एयरटेल ने 20 रुपये, 50 रुपये  100 रुपये वाले प्लान्स को बंद कर दिया था, जिसके बाद यूजर्स जियो नेटवर्क से जुड़ने लगे थे. यही वजह है कि बाद में वोडाफोन को 50 रुपये  100 रुपये वाले प्लान को फिर से पेश करना पड़ा. वहीं एयरटेल ने सिर्फ 100 रुपये वाले पैक को ही पेश किया.

बता दें कि जब से कंपनी की मिनिमम रिचार्ज स्कीम आयी है तब से प्रीपेड यूजर्स को कंपनी की सर्विसेज जारी रखने के लिए हर महीने 35 रुपये तक का मिनिमम रीचार्ज करना आवश्यक हो गया है. हालांकि अब वोडाफोन यूजर्स 20 रुपये का रीचार्ज करके अपने नंबर को चालू रख सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...