Breaking News

अंडा बेचने वाले दुकानदार से प्यार कर बैठी तीन बच्चों की मां व फिर…

सुपौल में तीन बच्चों की मां को हुआ अंडा बेचने वाले दुकानदार से प्यार, दोनों छिपकर मिलने लगे. एक दिन दोनों के परिजनों को मिली भनक तो खूब हुआ हंगामा. इसके बाद प्रातः काल बैठी पंचायत में सरपंच ने सुनाया फरमान. इसके बाद सरपंच ने महिला व उसके प्रेमी को खूंटे से बांधकर बेरहमी से जानवरों की तरह पीटा. घटना सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पश्चिम पंचायत के एक वार्ड की है.

घटना के बाद दोनों पीड़ित इतने दहशत में हैं कि पुलिस को शिकायत भी करने की हौसला नहीं जुटा रहे. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई व तब महिला व उसके पिता को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.

बताया जा रहा है कि यहां तीन बच्चे की मां लंबे समय से अपने मायके में रह रही है. बहुत ज्यादा दिनों से मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना के खूटी रही निवासी उसका पति भी नहीं आया है. इस बीच महिला कोरियापट्टी चौक पर अंडा बेचने वाले एक दुकानदार के करीब आ गई. दुकानदार ने भी अपनी पत्नी को छोड़ दिया था. महिला की मानें तो तीन महीने पहले उसने दुर्गा मंदिर में अपने प्रेमी से विवाह भी कर ली थी. सोमवार की रात महिला का प्रेमी उसके घर पर ही था.

इस बीच भनक लगने के बाद महिला के संबंधियों ने हो-हंगामा प्रारम्भ कर दिया व दोनों को पकड़ लिया. मंगलवार की प्रातः काल पंचायत के सरपंच महेन्द्र सरदार को बुलाया गया. उन्होंने दोनों को भिन्न-भिन्न खूंटे में बांध दिया व फिर दोनों की जमकर लाठी-डंडे से पिटाई की. दोनों आरजू मिन्नत करते रहे लेकिन एक लाठी टूटने के बाद दूसरे लाठी से उनकी बेरहमी से पिटाई की जाती रही. बाद में दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

उधर, बुधवार को पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. देर शाम आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि महिला इतनी दहशत में थी कि वह किसी को कुछ बताने या शिकायत करने के लिए तैयार नहीं थी. उधर, मुद्दे में सरपंच श्री सरदार के मोबाइल पर कई बार सम्पर्क करने का कोशिश किया गया लेकिन उनका मोबाइल नेटवर्क एरिया से बाहर बता रहा था. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला व उसके पिता को थाना लाया गया है, उनका बयान लिया जा रहा है.

About News Room lko

Check Also

लखनऊ : 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग ने एनसीसी स्थापना दिवस पर किया सेरेमोनियल परेड का प्रदर्शन

• एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम ...