नसीराबाद/रायबरेली। क्षेत्र पंचायत छतोह के ब्लॉक प्रमुख पद के लिये सम्पन्न हुए निर्वाचन चुनाव की मतगणना निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारम्भ हुई।
मतगणना कक्ष में तीनों प्रत्याशियों राजकुमारी, संगीता देवी व भाजपा समर्थित प्रत्याशी रामकली के मतगणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सीलबंद मतपेटी खोली गई।
इस बीच पुलिस प्रशासन पूरी तौर पर सतर्क रहा। इस मौके पर सलोन एसडीएम दिव्या ओझा व सीओ सलोन इन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में चप्पे चप्पे पर प्रशासनिक मुस्तैदी मौजूद रहा। ब्लॉक कार्यालय परिसर के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। शांति व्यवस्था को लेकर नसीराबाद थानेदार राज कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ मुसतैदी से डटे रहे।
मतगणना की समाप्ति पर राजकुमारी को 02, पूर्व प्रमुख सुखबीर सिंह मोनू समर्थित भाजपा प्रत्याशी रामकली को 20 मत मिले। विशाल सिंह समर्थित प्रत्याशी संगीता सिंह 27 मत पाकर निर्वाचित घोषित की गईं। उन्होंने अपनी निकटतम भाजपा समर्थित प्रत्याशी रामकली को सात मतों से हराया। दो मत अवैध घोषित किए गए।
वहीं संगीता की जीत पर पूर्व प्रमुख सैयद अहमद, त्रियुगी नारायण तिवारी एडवोकेट, वरिष्ठ काँग्रेसी परमात्मा दीन तिवारी, राजीव द्विवेदी एडवोकेट, सन्त शरण द्विवेदी, पूर्व उप प्रमुख राम लौटन सावन्त, अशोक सिंह, रमाकान्त तिवारी, भूपेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने बधाई दी।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा