Breaking News

Edible oil : खाद्य तेलों के निर्यात का प्रतिबन्ध समाप्त

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने Edible oil खाद्य तेलों के बड़ी मात्रा में निर्यात पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है। यह प्रतिबन्ध वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के प्रस्ताव को ध्यान में रखकर समाप्त किया गया है।

Edible oil में सरसो के तेल के निर्यात में कोई छूट नहीं

Edible oil के लगे प्रतिबन्ध को समाप्त कर दिया गया है किन्तु अभी यह प्रतिबन्ध सरसों के तेल पर लगा ही रहेगा। सरसों के तेल के लिए 900 अमेरिकी डॉलर प्रति टन के न्यूनतम मूल्य पर पांच किलोग्राम के उपभोक्ता पैक में निर्यात की अनुमति जारी रखी जाएगी।

  • आर्थिक मामलों की समिति ने खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव की अध्यक्षता वाली समिति को अधिकार सम्पन्न बनाने की भी स्वीकृति दे दी है।
  • इस समिति में वाणिज्य, कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण, राजस्व, उपभोक्ता मामले तथा विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के सचिव शामिल हैं।
  • खाद्य तेलों का उपभोक्ता पैक में निर्यात करने तथा समय-समय पर उनका न्यूनतम निर्यात मूल्य तय करनेवाली समिति का अधिकार समाप्त कर दिया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...