सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी से बचते फिर रहे चिदंबरम के समर्थन में अब पार्टी सामने आई हैं। उनके बचाव में उतरी प्रियंका ने बोला है कि मौजूदा सरकार की असफलाताओं को उजागर करने की सजा पी. चिदंबरम को मिल रही है। मुद्दे में दिल्ली उच्च न्यायालय से मंगलवार को पी। चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बावजूद प्रियंका गांधी ने उन्हें राज्यसभा का सम्मानित मेम्बर बताया है।
उल्लेखनीय है कि आईएनएक्स मीडिया मुद्दा फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। चिदंबरम पर वर्ष 2007 में केंद्रीय वित्तमंत्री रहने के दौरान लगभग 300 करोड़ रुपये का विदेशी धन लेकर मीडिया समूह को एफआईपीबी मंजूरी देने में अनियमितता बरतने का आरोप है। पूर्व गृह व वित्त मंत्री चिदंबरम राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर केन्द्र की बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे हैं।