Breaking News

शिवसेना ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, कहा :’उम्मीद नहीं थी लेकिन…’

शिवसेना ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा करने के समय को लेकर इस बार शिवसेना भाजपा पर हमलावर हुई है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीति की उम्मीद नहीं थी लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसकी ”नींव” रखी जा चुकी है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गयी है। दिल्ली में चुनाव 8 फरवरी को होना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 15 सदस्यीय ट्रस्ट के गठन की घोषणा बुधवार को लोकसभा में की थी। जिसके बाद शिवसेना ने बृहस्पतिवार को अपने मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में कहा, ” मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक चार दिन पहले ”जय श्री राम” का नारा दिया। श्री राम की मदद से अगर दो-चार सीटें बढ़ गईं तो खुश होंगे।”

इसमें कहा गया है, ” ऐसा इसलिए है क्योंकि चुनाव से ठीक चार दिन पहले प्रधानमंत्री ने ट्रस्ट का गठन करने की घोषणा की है।” शिवसेना ने कहा कि ट्रस्ट के बारे में प्रधानमंत्री की घोषणा के लिए सुप्रीम कोर्ट को पहले धन्यवाद देना होगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने ही पिछले साल नवम्बर में मंदिर के निर्माण का आदेश दिया था। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि वह पहले दिन से ही मंदिर निर्माण के अभियान में सक्रिय थी।

सामना में कहा गया है, ” उम्मीद थी कि राम मंदिर के मुद्दे पर राजनीति नहीं की जाएगी, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसकी ”नींव” रख दी गई है और 2024 लोकसभा चुनाव के मौके पर इसे पूरा किया जाएगा।” मराठी दैनिक समाचार पत्र ने कहा कि इस बात की आलोचना की जा रही है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को बेचैन कर दिया है इसी कारण ही भाजपा ने भगवान राम का सहारा लिया है।

About News Room lko

Check Also

‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...