Breaking News

बिधूना में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, नये मतदाताओं को वितरित किए गये एपिक कार्ड, 17 बीएलओ को किया गया समानित

बिधूना। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कस्बा के श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इण्टर काॅलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नये मतदाताओं को एपिक कार्ड व बीएलओ को सराहनीय कार्य हेतु प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।

श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज के सभागर में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर उपजिलधिकारी लवगीत कौर ने छात्र-छात्राओं को एपिक कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि घर पर पहले अविभावकों के पास सफेद वाला वोटर कार्ड आता था। वो अब नये फाॅर्मेट में प्लास्टिक में आने लगा है। उसी को ही एपिक कार्ड बोलते है।

बीईओ कार्यालय औरैया में लगी आग, मौके पर पहुंचे लोगों ने दी आग की सूचना

कहा कि जिन 5 बच्चियों का मेरे द्वारा एपिक कार्ड दिया गया है। उन्होने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। उनका नाम वोटर लिस्ट में आया है। कहा कि आज का कार्यक्रम नये मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया है। कहा कि जिन बच्चों की उम्र कम है, उनकी आयु जब 18 वर्ष की हो जायेगी तो उन्हें भी एपिक कार्ड दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। इसलिए आप लोग अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें। कहा कि हमें जो ये अधिकार मिला है हम लोग उसकी कीमत नही समझते हैं। जबकि यह बहुत बड़ा अधिकार है। इसका प्रयोग कर हम अपनी सरकार चुनते हैं। कहा कि हम सब जानते है कि हमारे देश में दुनियां का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। कहा कि ‘‘गवर्मेन्ट वाई द पीपल’’ मतलब लोगो के द्वारा चुनी हुई सरकार, लोगों के लिए काम करने वाली सरकार। कहा कि जब आपको यह अधिकार मिला है तो अपने अधिकार का प्रयोग करने जरूर जाइयेगा। कहा कि ऐसे बहुत सारे देश है। जहां लोगों को अपनी सरकार चुनने का अधिकार नहीं है। लेकिन हमारे सवंधिान में, हमारे देश ने यह अधिकार दिया है कि हम उन लोगों को चुन सके जो हमारे ऊपर बैठकर शासन करते है।

इससे पूर्व उपजिलाधिकारी ने नये बनाये गये 29 छात्र/छात्राओं के वोट में से मौके पर उपस्थित रही पांच छात्राएं सोम्या यादव, श्रेया, कुमारी सलोनी, दीक्षा अग्निहोत्री व आकांक्षा को एपिक कार्ड प्रदान किये। साथ ही चुनाव से पूर्व व चुनाव के बाद मतदाता सूची में बीएलओ कार्य को करने वाले शिक्षकों में रमाकांत, विमला देवी, आदित्य, वीरा देवी, मुबारक अहमद, गोविन्द नारायन, कमलेश कुमार, हुस्न बानों, नीलम देवी, दिनेश सिंह, अखिलेश कुमार, आशुतोष, अमित पाल, मिलन देवी, संध्या शर्मा के साथ विजय व सतेन्द्र को भी उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एसडीएम न्यायिक रामअवतार वर्मा, तहसीलदार जीतेश वर्मा, नायब तहसीलदार प्रतिमा, प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह, एनसीसी के एएनओ गौरव कुमार गुप्ता, धर्मेद्र मिश्रा, सूर्यभान, गरिमा सिंह चौहान, श्वेता यादव, अशोक कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह चौहान, शुभम सिंह, प्रसून गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...