Breaking News

पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन

चौरी चौरा/गोरखपुर। पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक सोमवार को सरदारनगर स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमे संगठन के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करने को लेकर चर्चा हुई। संगठन को एक नई दिशा देने के लिए प्रदेश स्तर पर नए पदों का सृजन करते हुए एक नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।

जिसमें अध्यक्ष पद पर राजनन्त पाण्डेय, उपाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश गुप्ता, रामप्रताप विश्वकर्मा, प्रमोद जायसवाल, विनोद सिंह, महामंत्री पद पर दिलशाद आलम, संयुक्त मंत्री दिलीप गुप्ता, संगठन मंत्री अभिषेक पाठक, आशुतोष पांडेय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, लेखापरीक्षक राजेश जायसवाल, वरिष्ठ सलाहकार लालजी विश्वकर्मा, डॉक्टर सतीश यादव सहित दस कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया गया।

इस बैठक में चुने गए पदाधिकारी एवं सदस्य प्रदेश स्तर पर संगठन का प्रचार प्रसार करने के साथ साथ सभी तहसील एवं जिला मुख्यालयों पर कार्यकारिणी के गठन के लिए कार्य करेगा। इस माह के अंत मे होने वाली बैठक में चौरीचौरा तहसील कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संजय कश्यप, धनंजय पांडेय, अभिषेक पाठक, अनिल कुमार वर्मा, राकेश कुमार, विनोद कुमार, आशुतोष पांडेय, सन्नी गुप्ता, राजेश जायसवाल, संजय मधेशिया, रणधीर चौधरी बंटी, सुनील गुप्ता, राजेश वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

सिर पर चोट का गहरा निशान… पास में पड़ी थी ईंट, मेडिकल छात्र की मौत; हिरासत में सात स्टूडेंट्स

शाहजहांपुर:  लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे तिलहर थाना क्षेत्र में स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में ...