गोरखपुर। जनपद के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के नगरपंचायत मुन्डेराबाजार के आधादर्जन सभासदों ने मुन्डेराबाजार के नगरपंचायत के चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बिना सभी सभासदों को बताए ही बोर्ड की बैठक कर तमाम योजनाओं के द्वारा होने वाले विकास कार्यों को कुछ खास सभासदों को अपने पक्ष में लेकर स्वीकृति करा दिया है।
इसके विरोध में लगभग आधा दर्जन सभासदों ने मामले को उच्चधिकारियों के संज्ञान में डाला, लेकिन कोई ठोस नतीजा ना निकलने पर आज तहसील परिसर में धरना दिया। जिसे उपजिलाधिकारी न्यायिक द्वारा गंभीरता से लेते हुए जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही करने की बात कहकर धरना समाप्त कराया गया।
पत्रक देने में सभासद सरिता देवी, सभासद गीता देवी, अखिलेश जयसवाल, भाजपा नेता अवधेश जायसवाल, सभासद विक्की जायसवाल, सभासद मोहित जायसवाल, पंडित राजकुमार व्यास, सभासद विनोद जायसवाल, सभासद राजू जयसवाल, प्रकाश चंद्र नन्हे, चौरी चौरा भाजपा मंण्डल अध्यक्ष योगेन्द जायसवाल, भाजपा नेता अवध नारायण जायसवाल शामिल रहे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल