Breaking News

पाक में हिंदू लड़कियों के साथ अपहरण की घिनौनी घटना को देखते हुए भारत सरकार ने उठाया ये कदम

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की नाबालिग लड़कियों के साथ अपहरण के बाद हुई घिनौनी घटना को लेकर भारत सरकार ने पाकिस्तान के अधिकारी को तलब किया। इसके बाद हरकत में आई पाकिस्तान सरकार ने इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटना ना हो ऐसा प्रयास करने का दावा किया है।

बता दें कि बाहरी मामलों के मंत्रालय ने हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की नाबालिग लड़कियों के अपहरण के हालिया मामलों पर पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को शुक्रवार को तलब किया था।

पहचान न जाहिर करने की शर्त पर एक शख्स ने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारी को इस तरह की घटनाओं को लेकर भारत की “गंभीर चिंताओं” के बारे में बताया गया था। रिपोर्ट के अनुसार दो नाबालिग शांति मेघवाड और सरमी मेघवाड का 14 जनवरी के अपहरण हो गया था। दोनों पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थरपारकर जिले के उमर गांव की रहने वाली हैं जहां हिंदू आबादी बहुत अधिक है।

दूसरी घटना एक अन्य हिंदू लड़की महक की है जिसका जकोबाबाद जिले से 15 जनवरी को अपहरण कर लिया गया। शख्स ने बताया कि भारतीय नागरिक समाज द्वारा अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की लड़कियों के साथ होने वाली अपराधों पर चिंता जताई जा रही है।

About News Room lko

Check Also

‘महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार ने संविधान में संशोधन किया’, संयुक्त राष्ट्र में बोलीं कंबोज

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति ...