Breaking News

प्रवर्तन की इस कार्रवाई से कुल 341.6 लाख रूपये प्रशमन शुल्क प्राप्त : परिवाहन आयुक्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर 8 जून से 13 जून, 2023 तक ओवरलोड माल वाहनों के विरुद्ध पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। प्रवर्तन की इस कार्रवाई में पूरे प्रदेश में कुल 1712 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया एवं 783 वाहनों को बंद किया गया। प्रवर्तन की इस कार्रवाई से कुल 341.6 लाख रूपये प्रशमन शुल्क प्राप्त हुआ।

👉मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था

यह जानकारी परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में ओवरलोड वाहनो की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसके कारण यह विशेष अभियान चलाया गया।

प्रवर्तन की इस कार्रवाई से कुल 341.6 लाख रूपये प्रशमन शुल्क प्राप्त : परिवाहन आयुक्त

उन्होंने बताया कि आगरा सम्भाग में 169 वाहनों का चालान हुआ एवं 36 वाहन बन्द किये गये। इसी प्रकार अलीगढ़ सम्भाग में 29 वाहनों का चालान एवं 14 वाहन बन्द, अयोघ्या सम्भाग में 113 वाहनों का चालान एवं 69 वाहन बन्द, आजामगढ़ सम्भाग में 44 वाहनों का चालान एवं 13 वाहन बन्द, बॉदा सम्भाग में 95 वाहनों का चालान एवं 46 वाहन बन्द, बरेली सम्भाग में 92 वाहनों का चालान एवं 39 वाहन बन्द, बस्ती सम्भाग में 8 वाहनों का चालान एवं 4 बन्द, गाजियाबाद सम्भाग में 89 वाहनों का चालान एवं 67 वाहन बन्द, गोण्डा सम्भाग में 69 वाहनों का चालान एवं 40 वाहन बन्द, गोरखपुर सम्भाग में 90 वाहनों का चालान एवं 33 वाहन बन्द, झासी सम्भाग में 69 वाहनों का चालान एवं 37 वाहन बन्द, कानपुर नगर सम्भाग में 119 वाहनों का चालान एवं 68 वाहन बन्द, लखनऊ सम्भाग में 120 वाहनों का चालान एवं 72 वाहन बन्द, मेरठ सम्भाग में 47 वाहनों का चालान एवं 11 वाहन बन्द, मिर्जापुर सम्भाग में 58 वाहनों का चालान एवं 26 वाहन बन्द, मुरादाबाद सम्भाग में 107 वाहनों का चालान एवं 65 वाहन बन्द, प्रयागराज सम्भाग में 71 वाहनों का चालान एवं 66 वाहन बन्द, सहारनपुर सम्भाग में 101 वाहनों का चालान एवं 60 वाहन बन्द, एवं वाराणासाी सम्भाग में 222 वाहनों का चालान एवं 17 वाहन बन्द किये गये।

About Samar Saleel

Check Also

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने गोंडा कचहरी करनैलगंज खंड पर किया 25 केवी एसी, सिंगल फेस तीसरी लाइन का निरीक्षण

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल ने आज गोंडा कचहरी-करनैलगंज खंड ...