• काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का मुख्यमंत्री ने किया दर्शन-पूजन
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर देर शाम वाराणसी पहुंचे। विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधे काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार मे पहुंचे।
योगी अदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में पूरे विधि विधान से दर्शन और पूजन करने के उपरांत काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और बाबा विश्वेश्वर का षोडशोपचार विधि से अभिषेक कर दर्शन-पूजन किया।
👉मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी करने जा रही ये काम , 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता आयेंगे नजर
इसके बाद सीएम योगी पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सोनभद्र में 417 करोड़ की 211 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
बता दें कि सीएम योगी की वाराणसी में 4 दिनों में ये दूसरी यात्रा है। इसके पहले मुख्यमंत्री 11 जून को जी 20 समिट में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों को रात्रि भोज के आयोजन में शामिल हुए थे।
रिपोर्ट-संजय गुप्ता