Breaking News

सोमवार सुबह से बदलेगा मौसम, अब तेज गर्मी करेगी परेशान, इसके पहले 27 जिलों के लिए ये है भविष्यवाणी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने रविवार सुबह से सोमवार सुबह के बीच दक्षिणी और तराई इलाकों में तेज हवा के झोंकों संग गरज-चमक के साथ बूंदाबादी की चेतावनी जारी किया है। कहीं-कहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं संग वज्रपात की भी संभावना है। वहीं, रविवार सुबह, प्रदेश के पूर्वी-तराई इलाकों गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर आदि जिलों में झोंकेदार हवाओं संग बूदाबांदी हुई।

मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से पूर्वी-तराई के कुछ हिस्सों को छोड़कर बाकी प्रदेश में मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। इसके बाद धीरे-धीरे दोबारा तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार के बाद प्रदेश में फिलहाल बूंदाबांदी का दौर थमने के संकेत हैं। इसके बाद पारे में धीरे-धीरे बढ़ोतरी आएगी और गर्मी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

गरज चमक संग वज्रपात होने की संभावना
प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर व आसपास के इलाकों में।

झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना
प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर एवं आसपास के इलाकों में।

About News Desk (P)

Check Also

एक राष्ट्र-एक चुनाव से देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और मजबूत होगी : केशव प्रसाद मौर्य

Lucknow, (दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav ...