मोहम्मदी पुलिस को जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस नजरअंदाज किए हुए है। मोहम्मदी में बस स्टेशन नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है, लेकिन थाना मोहम्मदी और कस्बा चौकी, मोहम्मदी का कोई भी सिपाही वहां पर कभी नजर नहीं आता
- Publised by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, May 19, 2022
मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी कस्बे के मध्य मेन रोड पर मोहम्मदी का रोडवेज बस स्टैंड है, जिसके अंदर एक शिव मंदिर स्थित है। मोहम्मदी कोतवाली से महज 200 मीटर दूरी पर दानपात्र चोरी हो जाने से मोहम्मदी पुलिस की लापरवाही सामने आ गयी है।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/05/177.jpg)
मोहम्मदी खीरी नगर के सबसे भीड़भाड़ वाले स्थान पर बस स्टेशन के अंदर बने शिव मंदिर के दानपात्र को चोरों ने एक साइड से उखाड़ कर उसमें रखी धनराशि चोरी कर ली। घटना बीती रात, बुधवार की है, जहां चोरों की हिम्मत पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है क्योंकि पुलिस कोतवाली बस स्टेशन से महज़ 200 मीटर की दूरी पर मौजूद है।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/05/178.jpg)
रात होते ही बस स्टेशन पर तमाम असामाजिक तत्वों का जमावड़ा इकट्ठा होता है। अराजक तत्व यहाँ बैठकर मदिरापान करते हैं। मोहम्मदी पुलिस को जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस नजरअंदाज किए हुए है। मोहम्मदी में बस स्टेशन नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है, लेकिन थाना मोहम्मदी और कस्बा चौकी, मोहम्मदी का कोई भी सिपाही वहां पर कभी नजर नहीं आता, जबकि, वहां परमानेंट पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगनी चाहिए। बस स्टेशन पर बाहर की सवारी आती है, तमाम महिलाएं आती हैं और असामाजिक तत्व किसी भी दिन बड़ी घटना को भी वहां अंजाम दे सकते हैं, ऐसी ही एक घटना की बीती रात गवाह है।
मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी अम्बार सिंह का कहना है कि पूछ-ताछ चल रही है। पता लगाया जा रहा है कि मंदिर की देखभाल कौन कर रहा है और वह किस टाइम बंद करके गया है। बहुत जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन यह खुलासा करना मोहम्मदी पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती है।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह कम्बोज