विवाह के लिए जॉब के बारे में झूठ बोलने की घटनाओं के बारे में आपने जरूर सुना होगा। कोई खुद को बड़ी कंपनी का इंजीनियर तो कोई चिकित्सक बताता है। लेकिन राष्ट्रीय राजधानी (New Delhi) के द्वारका (Dwarka) इलाके से एक बड़ी ही दिलचस्प समाचार सामने आई है। यहां पर एक शख्स ने खुद को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का वैज्ञानिक बता युवती से विवाह कर ली।
विवाह के बाद महिला को अपने पति पर संदेह हुआ। उसने जब इस बारे में पूछताछ व छानबीन करनी प्रारम्भ करी तो सच्चाई सामने आ गई। तब महिला को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। बाद में उसने पति के विरूद्ध द्वारका नॉर्थ थाने में मुद्दा दर्ज करा दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाह के बाद शख्स ने पत्नी से एक के बाद एक कई झूठ बोले।
इसी वर्ष मई में हुई थी शादी
शादी करने वाले युवक ने पत्नी से यह भी बोला था कि वह डीआरडीओ में कार्य कर चुका है व ट्रेनिंग के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा में जाने की तैयारी में है। लेकिन इन सब बातों पर पत्नी को संदेह होने लगा। इसी के बाद उसने अपने स्तर पर जाँच करनी प्रारम्भ कर दी। पुलिस ने बताया कि हम इस मुद्दे की जाँच कर रहे हैं व जल्द ही निष्कर्ष निकल आएगा। झांसा देकर विवाह करने वाले शख्स का नाम जितेंद्र हैं। इसी वर्ष मई में दोनों की विवाह हुई थी।