सर्दियां शुरू होते ही बालों से संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ठंडी और धूल से भरी हवाएं बालों को रूखा, बेजान, कमजोर करके बालों की चमक गवां देता है। ऐसे में केमिकल युक्त प्रॉडक्ट बालों को और खराब कर देते है। इन सबसे बचने और प्राकृतिक रूप से बालों में शाइन जगाने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें। जिससे बालों को पोषण और नमी मिलने के साथ बालों का झड़ना कम होगा।
तो चलिए आज हम घर पर आसानी से मिलने वाली चीजों द्वारा बालों की देखभाल करने के आसान उपायों के बारे में बताते है…
औषधिस्वरुप गुणों से भरपूर एलोवेरा बालों से संबंधित समस्या को दूर करने में काफी फायदेमंद साबित होता है। यह रूसी को दूर करके बालों में नमी पहुुंचाता है। इससे बाल स्वस्थ, मुलायम, घने और शाइनी होते है।