Breaking News

बेटी इवांका और माइक पोम्पियो को मंच पर बुलाकर ट्रंप बोले “ब्यूटीफुल कपल”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के साथ द्विपक्षीय बातचीत करने के लिए उत्तर कोरिया में हैं. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका भी उनके साथ मौजूद हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने मंच पर अपनी बेटी इवांका ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को साथ देखकर खुशी जाहिर की.

डोनाल्ड ट्रंप ने इवांका और माइक पोम्पिओ को मंच पर बुलाया और उन्हें ‘ब्यूटीफुल कपल, ब्यूटी एंड द बीस्ट’ कहकर संबोधित किया. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, वित्त मंत्री स्टीवन मेनुचिन, ट्रंप की बेटी इवांका और उनके दामाद और सलाहकार जेरेड कुशनर भी ट्रंप के साथ साउथ कोरिया हैं.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दक्षिण कोरिया दौरे पर हैं, उन्होंने रविवार को उत्तर और दक्षिण कोरिया के किंग से मुलाकात की. ट्रंप ने कहा, दोनों कोरियाई देशों को बांटने वाली रेखा को पार करना उनके लिए सम्मान की बात है.

About Samar Saleel

Check Also

ट्रेन हाईजैक: पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन पूरा होने का किया दावा, BLA बोला- अब भी 154 बंधक हमारे कब्जे में

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को हुए ट्रेन हाईजैक का मामला उलझता जा रहा है ...