Breaking News

ये बॉलीवुड के सितारे बने सिंगल पैरेंट, अकेले उठा रहे अपने बच्चों की जिम्मेदारी

माता-पिता बनना दुनिया का वो खूबसूरत एहसास है, जिसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। बच्चे के जन्म से लेकर उसके भविष्य को संवारने तक, का सफर किसी भी पैरेंट्स के लिए आसान नहीं होता है। वे अपने बच्चों की खुशी के लिए हर किसी से लड़ जाते हैं। माता-पिता अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार होते हैं। वो अपने बच्चों को बिना किसी शर्त और स्वार्थ के प्यार करते हैं। बॉलीवुड में भी कई सितारे ऐसे हैं जो सिंगल पैरेंट्स हैं और वे अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही मशहूर सितारों के बारे में बताने वाले हैं।

 

करण जौहर

मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। करण एक सिर्फ शानदार फिल्म निर्माता और निर्देशक ही नहीं बल्कि एक अच्छे पिता भी हैं। 2017 में करण ने सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही का स्वागत किया था। वह हर साल अपने दोनों बच्चा का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाते हैं और अपने बच्चों के साथ बहुत प्यारी बॉन्ड शेयर करते हैं।

सुष्मिता सेन

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने 24 साल की उम्र में बिना शादी के अपनी बड़ी बेटी रेने को गोद लिया था। इसके 10 साल बाद सुष्मिता ने अपनी छोटी बेटी अलिशा को गोद लिया। एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ खूबसूरत पल शेयर करती रहती हैं।

नीना गुप्ता

सिंगल मदर होना आसान नहीं है, लेकिन जानी-मानी ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कमाल कर दिया। उन्होंने साल 1988 में बिना शादी किए बेटी मसाबा को जन्म दिया था। नीना ने सिंगल मदर होते हुए अपनी सारी जिम्मेदारी निभाई और बेटी को अच्छी परवरिश दी।

तुषार कपूर

तुषार कपूर ने 2016 में सरोगोसी से अपने बेटे लक्ष्य का दुनिया में वेलकम किया था। तुषार ने कहा था कि मैं शादी तो कभी भी कर सकता हूं, लेकिन फैमिली स्टार्ट करने के लिए देर नहीं करना चाहता थे और इसलिए उन्होंने सिंगल पैरेंट बनने का फैसला लिया।

क्रिस्टी कोवेंट्री IOC की नई अध्यक्ष बनीं , पद संभालने वाली पहली महिला बनीं

पूजा बेदी

इस लिस्ट में पूजा बेदी का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस सिंगल पैरेंट हैं और अपने पति से अलग होने के बाद बेटी अलाया और उमर की परवरिश अकेले ही कर रही हैं।

एकता कपूर

अपने भाई तुषार की तरह एकता कपूर ने भी सरोगेसी का सहारा लिया और 2019 में मां बन गईं। एकता सिंगल पैरेंट बनाने के बाद से आए दिन बच्चों के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।

About reporter

Check Also

साइंस-फिक्शन थ्रिलर ‘डेसिबल’ से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करेंगी डॉट उर्फ अदिति सैगल

मुंबई। मल्टी-टैलेंटेड आर्टिस्ट डॉट उर्फ अदिति सैगल (Aditi Saigal) अब बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री ...