Breaking News

क्रिस्टी कोवेंट्री IOC की नई अध्यक्ष बनीं , पद संभालने वाली पहली महिला बनीं

इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन के नए अध्यक्ष का ऐलान 20 मार्च को कर दिया गया जिसमें ग्रीस के कोस्टा नवारिनो में हुई 144वीं आईओसी की बैठक में जिम्बाब्वे की खेल मंत्री और ओलंपिक में दो बार की स्वर्ण पदक विजेता रहीं क्रिस्टी कावेंट्री को नए अध्यक्ष के तौर पर चुना गया। आईओसी की बैठक में 7 उम्मीदवारों को लेकर मतदान हुआ था जिसमें अगले 8 साल के कार्यकाल को लेकर क्रिस्टी कोवेंट्री इस पद की जिम्मेदारी को संभालेंगी।

 

ओलंपिक कमेटी की 10वीं और पहली महिला अध्यक्ष बनी

क्रिस्टी कोवेंट्री को लेकर बात की जाए तो वह इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन में अध्यक्ष का पद संभालने वाली 10वीं प्रेसीडेंट बनेंगी। वहीं वह इस पद के चुनी जाने वाली पहली महिला भी हैं। क्रिस्टी कोवेंट्री मौजूदा आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक की जगह लेंगी जिन्होंने इस पद पर साल 2013 में पहली बार जिम्मेदारी संभाली थी और 2021 में फिर से दुबारा अध्यक्ष चुने गए थे। अफ्रीका से पहली बार किसी सदस्य को आईओसी अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है। क्रिस्ट्री कोवेंट्री 23 जून से इस पद की जिम्मेदारी उठाएंगी। बाक अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद इस पद से इस्तीफा दे देने के साथ मानद अध्यक्ष पद की भूमिका को निभाएंगे।

न अश्लीलता, न गाली… फिर भी ओटीटी पर धमाल मचा रही ! सीरीज को मिली 7.4 रेटिंग, दो हफ्तों से कर रही ट्रेंड

क्रिस्टी कोवेंट्री के लिए मिलानो कॉर्टिना शीतकालीन ओलंपिक पहली चुनौती

साल 2026 में मिलानो कॉर्टिना में शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन किया जाना है, जिसके उद्घाटन समारोह में अब 11 महीने से भी कम का समय बचा है। क्रिस्टी कोवेंट्री के लिए ये ओलंपिक उनके अध्यक्ष पद के तौर पर पहली बड़ी चुनौती होगा। क्रिस्टी कॉवेंट्री ने पांच अलग-अलग ओलंपिक में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने साल 2000 में सिडनी ओलंपिक से लेकर रियो 2016 ओलंपिक शामिल है। क्रिस्टी एक स्वीमिंग एथलीट हैं और उन्होंने ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते हैं, जिसमें 2 गोल्ड, चार सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। कोवेंट्री ने अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने के बाद जहां अपनी खुशी को व्यक्त किया तो वहीं उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को गौरवान्वित करूंगी और उम्मीद है कि आप अपने द्वारा लिए गए निर्णय पर बहुत आश्वस्त होंगे। हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे।

About reporter

Check Also

RCB vs PBKS आज का मुकाबला कौन करेगा अपने नाम: आरसीबी या पंजाब, आंकड़े क्या कहते हैं जानिए यहां

RCB vs PBKS Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 34वें लीग मुकाबले में ...