Breaking News

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी का रहा ये हाल

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 173.09 अंक की बढ़त के बाद 41,389.23 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.90 अंक की बढ़त के बाद 12,158.80 के स्तर पर खुला। सुबह नौ बजकर 38 मिनट तक सेंसेक्स 362.93 अंक उछल कर 41,579.07 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी में 98.70 अंकों की तेजी दिख रही है। निफ्टी 12,206.60 के स्तर पर है। आज रियल्टी के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, ऑटो और मीडिया शामिल हैं।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आज आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, एसबीआई, वेदांता लिमिटेड, जी लिमिटेड और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, और सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर खुले।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:11 बजे शेयर मार्केट बढ़त पर था। सेंसेक्स 114.71 अंक की बढ़त के बाद 41,330.85 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 43.10 अंक की बढ़त के बाद 12,151 के स्तर पर था। बता दें मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 236.52 अंक की बढ़त के बाद 41,216.14 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 76.40 अंक की बढ़त के बाद 12,107.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे वाले दिन शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 236.52 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के बाद 41,216.14 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 76.40 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के बाद 12,107.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

About News Room lko

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...