Breaking News

हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी का तीसरा बलिदान दिवस मनाया गया

लखनऊ। बशीरतगंज स्थित पार्षद प्रत्याशी मोहित मिश्रा के कार्यालय में आज हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी का तीसरा बलिदान दिवस मनाया गया। मालूम हो कि तीन वर्श पूर्व 2019 को विष्णु नगर स्थित हिन्दू महासभा के प्रदेश कार्यालय में गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। प्रखर हिन्दूवादी नेता रहे कमलेश तिवारी की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर कई हिन्दूवादी नेताओं मोहित मिश्रा पार्षद  प्रत्याशी  बशीरतगंज वार्ड, गौरव वर्मा हिन्दूवादी नेता, पंकज तिवारी- संस्थापक संयोजक लखनऊ जनविकास महासभा, बाबा महादेव, प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू संत महासभा, बाबा श्यामजी, उत्तर प्रदेश, देवेन्द्र तिवारी-राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मंच, अनिल राज, प्रदीप पाण्डेय, कुलदीप पाण्डेय, रोहित कनौजिया, सियाराम वर्मा, एडवोकेट अंकित दुबे, रवि राजपूत, अनू अवस्थी, राज कष्यप, गौरव गोस्वामी, अर्जुन चन्देल, उपेन्द्र पाण्डेय, कार्तिक पाण्डेय, गुड्डू श्रीवास्तव, विकास सोनकर, विक्रम गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर एकत्र हुये लोगों ने कमलेश तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके हिन्दूवादी कार्यों को याद किया।

इस मौके पर हिन्दूवादी नेता गौरव वर्मा ने कमलेश तिवारी के जीवन पर प्रकाश  डालते हुये कहा कि देष में कमलेष तिवारी एकमात्र ऐसे हिन्दूवादी नेता रहे जिन्होंने बेखौफ होकर हिन्दूवादी विचारों को न सिर्फ जनता के सामने रखा बल्कि जरूरतमंद और परेषान हिन्दुओं की मदद करने में आगे रहे।

कार्यक्रम के आयोजक व पार्शद प्रत्याषी मोहित मिश्रा ने कहा कि  प्रदेश   सरकार की ढुलमुल रवैये के कारण अभी तक आरोपियों को अभी तक फांसी की सजा नहीं हो पायी है, यही नहीं बल्कि ठोस पैरवी न होने के कारण जमानत पर जेल से बाहर भी आ रहे है। श्री मिश्रा ने कहा कि कमलेश तिवारी को न्याय दिलाने के लिये मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलायी जाये।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...