संसार के महान व प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है. उन्होंने फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो व लिवरपूल के वर्जिल वान दिक को पछाड़ते हुए यह खिताब हासिल की. रोनाल्डो पांच बार यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं. मेसी ने पिछले सीजन में बार्सिलोना के साथ स्पेनिश ला लीगा का खिताब जीता था. सभी कॉम्पिटिशन में उन्होंने 58 मैच में कुल 54 गोल किए थे.
मेसी ने पिछली बार 2015 में फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता था. मेसी ने इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012 व 2015 में यह खिताब जीता था. बीते एक दशक से इस खिताब पर सिर्फ मेसी व रोनाल्डो का ही अतिक्रमण रहा। 2007 में ब्राजील के काका ने यह खिताब जीता था व इसके बाद 2017 तक सिर्फ मेसी व रोनाल्डो के नाम यह खिताब रहा, लेकिन पिछले वर्ष क्रोएशिया के मिडफील्डर लुका मोड्रिच ने इन दोनों दिग्गजों का वर्चस्व समाप्त करते हुए इस खिताब को अपने नाम किया था.
मोड्रिच ने अपनी कप्तानी में टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया को फ्रांस के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. उधर अमेरिका की मेगन रेपीनो को महिला फुटबॉल के वर्ग में बड़े सम्मान से नवाजा गया. उन्होंने यूएस को महिला दुनिया कप दिलवाने में अहम किरदार निभाई थी.