वॉशिंगटन. इंटरनेट पर कब कौन सी चीज़ चर्चित हो जाए, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. यू-ट्यूब पर 14 साल पहले 55 सेकंड के एक वीडियो ने ऐसी धूम मचाई कि पूरे परिवार की ही किस्मत बदल गई है. दो मासूम बच्चों का मजेदार वीडियो इस कदर लोगों को पसंद आ रहा है कि इसकी लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब इस वीडियो को NFT(अपूरणीय टोकन) के रूप में नीलाम भी किया गया है, जिसकी अंतिम बोली 5 करोड़ रुपये लगी है.
इस वीडियो का नाम ‘चार्ली बिट माई फिंगर’ है, जिसे यूएस (अमेरिका) में फिल्माया गया है. यूएस में रहने वाले एक आईटी कंपनी के मैनेजर हॉवर्ड डेविस-कैर ने इस वीडियो को मई 2007 में YouTube पर अपलोड किया था. इस वीडियो में दिख रहे दोनों बच्चे हैरी (3 साल) और चार्ली की उम्र (1 साल) थी. वीडियो में हैरी और चार्ली एक साथ कुर्सी पर बैठे हुए थे. उस समय चार्ली ने हैरी की उंगली काट ली थी.