Breaking News

Motorola के इस धांसू स्मार्टफोन ने मचाया तहलका, सिर्फ दो मिनट में बिक गए 10 हजार फोन

जहां पिछले दिनों पेश किये आम बजट के दौरान स्मार्टफोन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है। जिसके बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि अब भारत में स्मार्टफोन महंगे हो जायेंगे। लेकिन पोको ने बीते दिनों ही POCO M3 को भारतीय मार्केट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ उतारा है। वहीं Motorola Edge S स्मार्टफोन को चीन में 26 जनवरी 2021 यानी गणतंत्र दिवस के दिन लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इस स्मार्टफोन को Motorola ग्राहकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

चीन में लॉन्च किए गए इस फोन की आज यानी 3 फरवरी को पहली सेल थी, जिसमें सिर्फ 2 मिनट में लगभग 10 हजार यूनिट बिक गए। चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत 1999 युआन यानी करीब 22,500 रुपये है।

Motorola Edge S Specification

Motorola Edge S स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 2520×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12GB रैम और 128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- एमरल्ड ग्लेज और एमरल्ड लाइट में उपलब्ध करवाया है। शानदार फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

POCO M3 price

वहीं POCO M3 स्मार्टफोन की बात करें तो इस स्मार्टफोन को पोको M2 और M2 प्रो के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। Poco M3 की भारत में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। ऐसे में अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के दौरान ICICI Bank के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1,000 रुपये की का लाभ उठा सकते हैं।

About Ankit Singh

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...