Breaking News

पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने बुमराह को लेकर दिया विवादित बयान, जानें क्या कहा

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हरफनमौला अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि अगर वह अभी खेल रहे होते तो ‘बच्चा गेंदबाज’ जसप्रीत बुमराह पर आसानी से दबाव बना लेते।

पाकिस्तान के लिये 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी20 खेल चुके रज्जाक ने कहा कि आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा और पाकिस्तान के वसीम अकरम जैसे गेंदबाजों को खेलने के बाद बुमराह को खेलना मुश्किल नहीं था। उन्होंने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, “मैंने मैकग्रा और वसीम अकरम जैसे धुरंधर गेंदबाजों को खेला है। बुमराह तो मेरे लिये बच्चा है।

मैं आसानी से उस पर दबाव बना लेता।” उन्होंने कहा,”अपने जमाने में विश्व स्तरीय गेंदबाजों को खेलने के बाद मुझे बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने कोई परेशानी नहीं आती। दबाव उस पर होता।” रज्जाक ने हालांकि उसकी तारीफ करते हुए कहा,”मैं यह जरूर कहूंगा कि बुमराह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उसका गेंदबाजी एक्शन थोड़ा अजीब है लेकिन वह इससे काफी प्रभावी साबित होता है।”

About Aditya Jaiswal

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...