Breaking News

26 वर्ष की आयु में इस एक्टर की बहन के साथ हुआ ये दर्दनाक हादसा

बहन सायमा तामसी सिद्दीकी (Syama Tamshi Siddiqui) का निधन हो गया है वह 26 वर्ष की थीं आठ वर्ष तक ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के बाद, सियामा ने पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवाज के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस समाचार की पुष्टि की है रिपोर्ट्स के अनुसार श्यामा का अंतिम संस्कार रविवार को यूपी में उनके पैतृक गांव बुढ़ाना में होगा वहीं, नवाजुद्दीन इस समय अमेरिका में हैं

18 वर्ष की आयु से थीं पीड़ित
बता दें, नवाजुद्दीन ने 2018 में अपनी बहन की कैंसर से लड़ाई के बारे में जानकारी दी थी उन्होंने पिछले वर्ष एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मेरी बहन 18 वर्ष की आयु से ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही है, लेकिन यह उसकी ख़्वाहिश शक्ति  साहस था जिसने उसे सभी बाधाओं के विरूद्ध खड़ा कर दिया खबरों की मानें तो जब यह घटना घटी, तब नवाजुद्दीन सिद्दीकी अमेरीका में शूटिंग कर रहे थे

About News Room lko

Check Also

IIT खड़गपुर से की पढ़ाई, पहले बना फेमस एक्टर, फिर चुना IPS अफसर बनने का रास्ता

मनोरंजन की दुनिया अक्सर ऐसे चेहरों को देखती है जो स्क्रीन पर चमकते हैं और ...