Breaking News

इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स में इस वजह से सनी लियोनी ने सनी देओल से मांगी माफ़ी

 जानकर आपको हैरानी होगी कि अभी हाल ही में ने सरेआम से माफी मांगी है जी हां 400 लोगों के क्राउड के बीच सनी लियोनी ने सनी देओल से माफी मांगी है अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों सनी ने देओल से यह माफी मांगी है तो चलिए आपको बताते हैं क्या है इसके पीछे की वजह दरअसल, सिंगापुर में आईबीएफए यानी कि इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स हो रहे हैं इसमें शिरकत करने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे हैं, जिनमें सनी लियोनी, सनी देओल  जरीन खान जैसे कुछ नाम हैं

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार मनोज तिवारी, रवि किशन  निरहुआ से लेकर भी कई भोजपुरी स्टार्स यहां उपस्थित थे कम से कम 400 लोगों के बीच  सनी द्वारा देओल से माफी मांगने की वजह जानकर आप भी दंग हो जाएंगे सनी लियोनी ने सनी देओल से बोला कि मैं आपसे माफी मांगती हूं मैं आपको सॉरी कहती हूं कि क्योंकि आपका  मेरा नाम सनी है  यही वजह है की ढेर सारी मीम्स  जोक्स बनते हैं

आपको बता दें ऑनस्टेज सनी लियोनी के इस माफी नामे पर सनी देओल ने मुस्कुराकर सर हिला दिया फिर क्या था ऑडियंस में उपस्थित सभी लोगों ने जोरों से तालियां बजा दी इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स इस साल सिंगापुर में आयोजित किया गया है जहां पर भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े हुए सारे कलाकार उपस्थित हैं ऐसे में सनी लियोनी  सनी देओल, जरीन खान जैसे कई सितारे उपस्थित थे

About News Room lko

Check Also

शादी के बाद कॉकटेल इवेंट में दिखा शोभिता का हॉट अंदाज, गाउन की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

नई नवेली दुल्हन और लंबे समय से फैशन ट्रेंडसेटर रहीं शोभिता धुलिपाला (Shobhita Dhulipala) ने ...