Breaking News

चेहरे में ग्लो लाने के लिए करे ये आसान सा घरेलू उपाय

आज हम आपके लिए एक ऐसा मास्‍क लेकर आए है जिसे सिर्फ 1 बार लगाने से ही आप अपने चेहरे पर परिवर्तन महसूस कर सकती हैं.

इस मास्‍क की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसके लिए आपको बहुत ज्‍यादा पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है  यह पूरी तरह से नेचुरल होने के कारण इसका कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं है. जी हां हम बात कर  शहद के फेस मास्क कीयह मास्क सुपर हाइड्रेटिंग/एंटी-एजिंग है  सिर्फ एक इस्‍तेमाल के बाद आपकी स्कीन को ग्‍लोइंग बना देगा. तो देर किस बात की आइए इस मास्‍क के बारे में जानें.

आज के समय में हर किचन में आपको कोको पाउडर सरलता से मिल जाएगा. लेकिन इसका इस्‍तेमाल स्किन केयर के लिए बहुत कम महिलाएं करती हैं. जबकि हैं. स्कीन में नमी, ग्लो  टाइट करने के लिए कोको पाउडर बहुत अच्छा होता है.कोको पाउडरएंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर होता है जो समय से पहले चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को रोकता है. जी हां कोको पाउडर में कोकीन  थिअब्रामीन नामक तत्‍व पाये जाते है जो स्कीन में कसाव लाने के लिए बहुत उपयोगी होता है. अगर आपकी स्किन लूज है या आप अपनीस्किन पर ग्‍लोचाहती हैं तो आप कोको पाउडर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं.

बेसन ब्रेकआउट से बचाता है, त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाता है. जी हांबेसन का इस्‍तेमालहर घर की किचन में एक फूड के रूप में किया जाता है लेकिन आप इससे अपनी स्किन पर ग्‍लो भी ला सकती है. चेहरे पर मुंहासे हो या ड्राई स्किन या फिर चेहरे के तेल को कम करने के लिए आप बेसन का इस्‍तेमाल कर सकती है. इसके अलावाशहदत्‍वचा को मॉश्‍चराइज करता है  मुंहासों को रोकता है.

मास्‍क के लिए सामग्री

कोको पाउडर- 1 चम्मच
बेसन- 1 बड़ा चम्‍मच
शहद- 1 चम्‍मच

लगाने का उपाय :सभी चीजों को बाउल में लेकर अच्‍छे से मिक्‍स कर लें.फिर इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाकर, 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दें.फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.फिर अपने फेवरेट मॉश्‍चराइजर का इस्‍तेमाल करें.इसे मास्‍क को एक बार लगाने से ही चेहरा ग्‍लोइंग दिखने लगता है.

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...