Breaking News

पवन सिंह और नम्रता मल्ला के इस नए गाने ने मचाया धमाल ,20 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका

सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग ‘लाल घाघरा’ (Lal Ghaghra) को यूट्यूब पर अब तक 20 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गीत भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और नम्रता मल्ला (namrata malla) पर फिल्माया गया है। सॉन्ग में पवन और नम्रता की केमिस्ट्री देखते ही बनती है।

यह गीत विजय चौहान द्वारा लिखा गया है, जबकि संगीत शुभम राज (SBR) द्वारा रचित है। यह सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल द्वारा जारी किया गया है। गायक- पवन सिंह और शिल्पी राज।

इस सॉन्ग को स्टेज पर फिल्माया गया है। गीत जैसे ही बजना शुरू होता है, वैसे ही पवन सिंह बड़े ही स्वैग के साथ एंट्री मारते हैं। अपने चिर परिचित अंदाज में पवन आते हैं और एक बुजुर्ग के पास आकर बैठ जाते हैं।

पवन को स्टेज पर जाने के लिए बुजुर्ग इशारा करता है। ये सीन भी जबरदस्त है। गाने में बुजुर्ग को लेकर भी एक लाइन है- ‘बुढ़वो कहेला तोहके माल तगड़ा… खास बात ये है कि सॉन्ग के दौरान बूढ़ा शख्स भी कई बार नज़र आता है।

About News Room lko

Check Also

History TV18 Presents धमाकेदार नई सीरीज ‘Secrets of Penthouse’, 14 मार्च से हर शुक्रवार रात 11 बजे

Entertainment Desk। बॉब गुचिओन के उत्थान (Bob Guccione), पतन (Fall) और स्कैंडल्स (Scandals) को उजागर ...