Breaking News

एम्स अस्पताल के बाहर अभावग्रस्‍त लोगों के बीच इस लोकसभा अध्‍यक्ष ने वितरित किये कंबल

कंपकंपाने वाली ठंड व सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. ऐसे में लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल के बाहर अभावग्रस्‍त लोगों के बीच कंबल वितरित किया. उन्‍होंने इस कार्य में योगदान देने वाले लोगों के प्रति आभार भी व्‍यक्‍त किया.

उन्‍होंने अपने ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी. उन्‍होंने कहा, ‘जनसहयोग से किए ऐसे कोशिश उनकी परेशानियों का अंत तो नही करेंगे परंतु कुछ कम अवश्य करेंगे. सेवा के इस कोशिश में सहयोगी बने सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों को साधुवाद.’

उत्तर हिंदुस्तान में शीतलहर जारी है व मौसम विभाग के अनुसार, मौसम कुछ दिन व ऐसे ही रहने की आसार है. लोकसभा अध्‍यक्ष पहले भी ऐसे कई परोपकार व दयालुता वाले कार्य कर चुके हैं. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चपेट में पूरा उत्तर हिंदुस्तान है. इस बीच दिल्ली सरकार ने बोला है कि जरूरतमंदों को सामान्य सुविधा मुहैया कराने की हरसंभव प्रयास की जा रही है.

 

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एमडी और सीईओ ए मणिमेखलाई ने भारत सरकार के #SheBuildsBHARAT कार्यक्रम में बैंकिंग उद्योग का किया नेतृत्व

लखनऊ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली (Vigyan ...